May 22, 2023, 03:13 PM IST
लोगों को सोते समय सपने आते हैं इनमें से कई सपने शुभ तो कुछ अशुभ होते हैं. यह सपने हमें भविष्य की घटनाओं की ओर इशारा करते हैं.
व्यक्ति को कई बार सपने में पैसे नजर आते हैं सपने में पैसे देखने के कई संकेत होते हैं.
सपने में आपको कटे-फटे हुए नोट नजर आए तो आप समझ ले कि यह भविष्य में होने वाली आर्थिक तंगी की ओर इशारा करते हैं.
सिक्के सपने में देखना और उनके खनकने की आवाज का सुनाई देना भी धनहानि का संकेत माना जाता है.
सपने में यदि किसी से पैसे लेते हुए आप खुद को देखते हैं. तो यह सपना आपको होने वाले धन लाभ की ओर इशारा करता है. वहीं बैंक में पैसे जमा कराने का सपना नए आय के स्त्रोत बनने की ओर इशारा करता है.
यदि आप सपना देख रहे है और आपको सपने में पैसे खोते हुए नजर आते हैं तो यह धन हानि का संकेत होता है. ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए.