May 22, 2023, 07:50 AM IST

ये 3 कमियां आपके पुण्य को नष्ट कर सकती हैं

Aman Maheshwari

व्यक्ति की कई गलतियों की वजह से उसे पाप का भागीदार होना पड़ता है. जीवन में पाप करना तो आसान होता है लेकिन पुण्य करना बहुत ही मुश्किल होता है.

पुण्य प्राप्त करना ही जरूरी नहीं होता है कई बार व्यक्ति की गलतियों की वजह से जीवन भर के पुण्य खत्म हो जाते हैं. ऐसी ही 3 गलतियों के बारे में बताया गया है जिससे सभी पुण्य नष्ट हो जाते हैं.

भोजन करने को लेकर एक नियम है कि व्यक्ति को कभी भी सबसे पहले खाना नहीं खाना चाहिए. उसे पहली रोटी गाय को और दूसरी रोटी पक्षियों को देनी चाहिए.

सिर्फ अपने लिए भोजन पकाने और खाने से देवता नाराज होते है साथ ही व्यक्ति के पुण्य नष्ट हो जाते हैं. अतिथियों को भी भोजन कराना चाहिए.

जीवन में संत और अतिथि के अपमान की गलती कभी न करें. ऐसा करने से उनके पुण्य नष्ट हो जाते हैं.

बैठने के लिए जगह, पीने के लिए पानी और मधुर वाणी सभी के घर में होती है. अतिथि के सम्मान के लिए इनका प्रयोग करना चाहिए.

छल-कपट करने से भी व्यक्ति के पुण्य नष्ट हो जाते हैं. किसी पराई स्त्री के साथ संबंध बनाने और सोने की चोरी करने से पुण्य नष्ट हो जाते हैं.