Apr 5, 2023, 03:14 PM IST

शिमला के इस मंदिर में आज भी दिखते हैं हनुमान जी के पद चिन्ह

Ritu Singh

शिमला के जाखू मंदिर में हनुमान जी के पैरों के निशान आज भी मौजूद हैं. 

लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी ले जाते वक्त हनुमान जी शिमला में यहीं रुके थे तभी उनके पैरों के निशान यहां छप गए.  

हनुमान जी जब उनके लिए संजीवनी बूटी लेने हिमालय की ओर जा रहे थे तब यहां तपस्या कर रहे यक्ष ऋषि से संजीवनी बूटी के बारे में जानकारी ली और वचन दिया कि वह वापस लौटते वक्त उनसे मिलते हुए जाएंगे तभी उनके पैरों के निशान भी यहीं छप गए. 

 संजीवनी देर से मिलने की वजह से हनुमान जी नजदीक रास्ते से होते हुए लक्ष्मण के पास निकल गए, जिसकी वजह से वह ऋषि से नहीं मिल पाए.

यक्ष ऋषि उनका इंतजार करते-करते व्याकुल हो गए, लेकिन कुछ समय बाद हनुमान जी स्वंय ऋषि के समक्ष प्रकट हुए और उनके साथ उनकी मूर्ति भी प्रकट हुई, जिसके बाद ऋषि ने यहां हनुमान जी का एक मंदिर बनवा दिया.