May 16, 2023, 10:38 AM IST

लखनऊ में बड़े मंगल पर होता है भंडारों का आयोजन, नवाबों ने की थी इस प्रथा की शुरुआत

Aman Maheshwari

ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है. लखनऊ में बड़ा मंगल पर कई भंडारों का आयोजन किया जाता है.

आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है. बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना से विशेष लाभ मिलते हैं. बड़ा मंगल पर लखनऊ में भंडारों का आयोजन किया जाता है जिसकी शुरुआत लखनऊ के नवाबों ने की थी. 

लखनऊ में बड़े मंगल पर भंडारे के आयोजन की परंपरा अलीगंज के हनुमान मंदिर से जुड़ी हुई है.

ज्येष्ठ माह के बडे़ मंगल पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में नवाबों की ओर से भंडारों का आयोजन किया जाता था. ऐसा कहा जाता है कि यहां ज्येष्ठ माह के मंगल को हनुमान जी प्रकट हुए थे.

बड़ा मंगल के मौके पर नवाब वाजिद अली शाह यहां पर एक ब्रह्मभोज का आयोजन करते थे. वह मंगलवार के दिन बंदरों को चना भी खिलाते थे.

ऐसी मान्यता है कि सआदत आलिया बेगम ने संतान प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी थी जिसके बाद उन्हें संतान की प्राप्ति हुई थी.

नवाबों की भी हनुमान जी में आस्था थी. लखनऊ के अलीगंज में स्थित दूसरा प्रधान हनुमान मंदिर इसका प्रतीक हैं. इस मंदिर का निर्माण सआदत अली खां की मां जनाब आलिया ने कराया था.