May 16, 2023, 11:26 AM IST

घर में हर समय रहता है क्लेश, इन आसान उपायों से पाए छुटकारा

Aman Maheshwari

घर-परिवार में क्लेश रहने की वजह से परिवार का माहौल बहुत ही खराब हो जाता है. क्लेश के कारण तनाव कि स्थिति पैदा होती है.

सदस्यों के बीच क्लेश और तनाव कई बार रिश्तों के टूटने का कारण भी बनता है. घर परिवार में अक्सर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं तो यह वास्तु और ग्रह दोषों के कारण हो सकता है.

आज हम आपको घर-परिवार के क्लेश को दूर करने के आसान उपायों के बारे में बताने वाले हैं. इन उपायों को करने से आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा.

रात को सोने से पहले गाय के घी में कपूर का टुकड़ा भिगोकर पीतल के बर्तन में रख कर जला दें. सप्ताह में एक बार कपूर का धुआं घर में अवश्य करें.

गृह क्लेश को दूर करने के लिए मंगलवार को हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीपक और अष्टगंध जलाएं ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और सुख-समृद्धि आती है.

घर से क्लेश को दूर करने के लिए पोछा लगाते समय पानी में नमक मिला लें. पानी में नमक मिला कर पोछा लगाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है.

यदि घर में हर समय तनाव और क्लेश का माहौल रहता है तो महीने में एक बार सत्यनारायण भगवान की कथा करानी चाहिए.