Oct 17, 2024, 10:09 AM IST

दिवाली-धनतेरस पर कितने दीपक जलाने चाहिए? 

Ritu Singh

धनतेरस, नर्क चतुर्दशी या दिवाली पर सम या विषम कितनी संख्या में दीपक जलाने चाहिए? 

अगर आपको नहीं, पता तो आपके लिए ये जानकारी खास है. दिवाली के 3 दिन के त्योहारा में कब कितने दीपक जलाएं, चलिए जानें. 

धनतेरस की शाम को 13 दीपक मुख्य द्वार पर और 13 दीपक घर के अंदर जलाना चाहिए. 

धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी आती है और इस दिन यम के नाम दीपक घर बाहर जलाया जाता है. 

इस दीपक को जलाने के लिए पुराने दीयों का उपयोग किया जाता है, जिसमें सरसों का तेल डाला जाता है. 

इस दीपक को घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके नालियों या कूड़े के ढेर के पास रखा जाता है. 

 इस दिन को छोटी दिवाली भी कहा जाता है. इस दिन शाम को 14 दीपक जलाने चाहिए.

दिवाली की रात  13 या 26 दीपकों के बीच एक तेल का दीपक रखकर देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन, आभूषण आदि की पूजा करनी चाहिए .

उन दीपकों को घर के हर हिस्से में रखें और 4 दीपक पूरी रात जलाते रहें, ऐसा प्रयास करें.