Sep 12, 2024, 01:22 PM IST
सनातन धर्म में कितनी है वेद पुराण और शास्त्रों की संख्या
Nitin Sharma
सनातन धर्म में कई ग्रंथ, वेद, पुराण और शास्त्र शामिल हैं, लेकिन आज भी बहुत से लोगों को इनकी सही संख्या नहीं मालूम हैं.
अगर आप भी हिंदू धर्म में वेद, पुराण और शास्त्रों की संख्या से अनजान हैं तो आइए जानते हैं.
सनतान धर्म में चार वेद हैं. इनमें ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद, और अथर्ववेद हैं.
इनमें 18 पुराण हैं. इनमें अलग अलग देवी देवताओं को केंद्र मानकर धर्म अधर्म पाप पुण्य और कर्म कूकर्म की गाथाएं कही गई हैं.
सनातन धर्म में 6 शास्त्र हैं. इनमें सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदांत शाशामिल हैं.
वहीं धर्म में 108 उपनिषद और दो महाकाव्य हैं. इनमें रामायण और महाभारत शामिल हैं. यह दोनों ही ऐहिहासिक हैं. इन्हीं का एक अंश गीता है.
सनातन धर्म में संत साहित्य ग्रंथों में श्रीरामचरितमानस, ज्ञानेश्वरी, श्रीमद दासबोध, सत्यार्थ प्रकाश जैसे कई प्रसिद्ध ग्रंथ शामिल हैं.
Next:
आर्थिक तंगी से दूर रहने के लिए घर के बाहर भूलकर भी न रखें ये चीजें
Click To More..