Jul 13, 2024, 12:34 PM IST

श्रीकृष्ण ने कैसे तोड़ा अपनी पत्नी का घमंड?  

Abhay Sharma

भगवान श्रीकृष्ण की 8 पत्नियां थीं, जिनका नाम रुक्मणि, जाम्बवंती, सत्यभामा, कालिंदी, मित्रबिंदा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा था.  

एक बार सत्यभामा को अपनी सुंदरता और महारानी होने का घमंड हो गया, एक दिन जब श्रीकृष्ण रानी सत्यभामा के साथ सिंहासन पर विराजमान थे. 

तब बातों ही बातों में रानी सत्यभामा ने व्यंग्यपूर्ण लहजे में श्रीकृष्ण से पूछा कि जब आपने राम के रूप में अवतार लिया था, तब सीता आपकी पत्नी थीं.  

सत्यभामा ने पूछा क्या सीता मुझसे भी ज्यादा सुंदर थीं?द्वारकाधीश समझ गए कि सत्यभामा में अभिमान आ गया है, तब कृष्ण ने अहंकार नष्ट करने के लिए एक लीला रची

श्रीकृष्ण ने सत्यभामा से कहा आप देवी सीता के रूप में तैयार हो जाएं और उन्होंने स्वयं श्रीराम का रूप धारण कर लिया और पक्षीराज गरुड़ को आज्ञा देते हुए कहा..  

 कि आप जाकर हनुमान जी को यहां बुलाकर ले आएं, साथ ही सुदर्शन चक्र को आज्ञा दिया कि मेरी आज्ञा के बिना महल में कोई भी प्रवेश न करने पाए. 

हनुमान जी यह सुनते ही वहां पहुंच गए और भगवान के सामने प्रणाम करते हुए पूछा कि प्रभु! आपने माता सीता के स्थान पर किस दासी को इतना सम्मान दे दिया है कि

 वह आपके साथ माता सीता के सिंहासन पर विराजमान है.  यह बात सुनते ही सत्यभामा का अपने रूप रंग को लेकर जो अहंकार था वो पल भर में ही टूट गया. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.