Jul 29, 2024, 08:06 PM IST

सावन में अगर सपने में दिखते हैं सांप, तो जान लें उसके पीछे के संकेत

Smita Mugdha

सावन के महीने में अगर सपने में सांप आए तो इसे खास संकेत माना जाता है.

अगर आपको सावन के महीने में सपने में सांप दिखते हैं, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. 

सावन के महीने में सपने में सांप दिखने का मतलब है कि भोलेनाथ आपसे प्रसन्न हैं और आप पर कृपा होने वाली है. 

मान्यता है कि सावन में सपने में सांप को देखना जीवन में उन्नति और प्रगति का प्रतीक होता है. 

सपने में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब होता है कि आपका रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सफेद रंग का सांप देखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही मान-सम्मान मिलेगा. 

सावन के दौरान सपने में हरे रंग का सांप देखने का अर्थ है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

v

शिवजी के भक्त सांपों को भी पूज्य मानते हैं, क्योंकि भोलेनाथ ने अपने गले में ही सांपों को धारण कर रखा है.