May 12, 2024, 02:52 PM IST

जीवन के अंतिम क्षणों में भीष्म ने अर्जुन को बताया था भोजन का ये 5 नियम  

Ritu Singh

महाभारत युद्ध एक लम्बा युद्ध था जो 18 दिनों तक लड़ा गया था और अर्जुन के हाथों बाणों की सेज पर पितामह भीष्म लेट गए थे.

अपने अंतिम दिनों में उन्होंने बाणों की शय्या पर लेटे हुए ही पांडवों को युद्ध और जीवन की शिक्षा दी थी.

खासतौर पर पांचों पांडवों में सबसे प्रिय अर्जुन ने भोजन के संबंध में महत्वपूर्ण ज्ञान दिया था.

अगर किसी का पैर आपकी खाने की थाली को छू जाए तो उसे नहीं खाना चाहिए अन्यथा घर में दरिद्रता आती है.

भीष्म पितामह के अनुसार पति-पत्नी को एक ही थाली में भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसे भोजन को नशीला भोजन माना जाता है

जिस घर में लोग एक साथ बैठकर खाना नहीं खाते वहां तनाव और क्लेश रहता है.

भीष्म का कहना था खाना हमेशा जमीन पर बैठ कर करना चाहिए.

भोजन कभी बीच में छोड़कर नहीं उठना चाहिए, इससे भोजन का अपमान होता है.