May 10, 2024, 09:21 PM IST

ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रख सकते हैं या नहीं?

Abhay Sharma

 पॉजिटिविटी और कार्य स्थल पर सफलता पाने के लिए लोग ऑफिस डेस्क पर कई तरह की चीजें रखते हैं. 

लेकिन, कई बार लोग अनजाने में ऐसी चीजें भी रख देते हैं, जिन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर रखना अच्छा नहीं माना जाता है. 

इन्हीं में से एक है तुलसी का प्लांट, वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए. 

दरअसल, हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजा जाता है, ऑफिस में यह संभव नहीं है. इसलिए इसे नहीं रखना चाहिए. 

तुलसी की स्थापना भी विधिवत होती है और एक बार जिस स्थान पर लगा दिया जाता है उस स्थान से हटाना अशुभ माना जाता है. 

इसके कारण तरक्की रुकती है और ग्रह अशांत होने लगते हैं. इससे ग्रहों से नकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं और कार्य स्थल पर वास्तु दोष का संचार होने लगता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.