Dec 30, 2023, 08:32 AM IST

बाबा नीम करौली की ये सीख दूर करेगी तंगहाली और चमका देगी किस्मत

Ritu Singh

हनुमान जी के भक्त कैंचीधाम वाले बाबा नीम करौली की कुछ सीख अगर आपने जीवन में मान ली तो आपसे ज्यादा भाग्यवान कोई नहीं होगा.

अगर आपको यकीन न हो तो आप एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स से लेकर फेसबुक के फाउंडर जुकरबर्ग  और हार्वर्ड के डॉक्टर की किस्मत देख लें, ये सभी बाबा के भक्त रहे हैं और उनकी शरण में आने के बाद ही उनकी किस्मत चमकी थी.

अगर आप तंगहाली से जूझ रहे या आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही तो बाबा की ये बातें जीवन में उतार लें.

पैसा कमाने के साथ-साथ पैसा खर्च भी करना चाहिए, तभी व्यक्ति धनवान हो सकता है.

खूब पैसे वाला व्यक्ति असली धनवान नहीं होता, बल्कि धन की सही उपयोगिता करने वाला असली धनवान होता है.

धन की सही उपयोगिता तभी होती है जब उसका उपयोग किसी गरीब, जरूरतमंद या असहाय की मदद में किया जाए.

नीम करोली बाबा ने कहा था कि ऊपर बताई गई बातें अगर आप जीवन में शामिल कर लें तो आप दूसरों की मदद करने वाले बनेंगे और दूसरों की मदद करने से भगवान आपको धनवान बनाते हैं.

नीम करोली बाबा ने कहा था कि कभी भी खुद को गरीब नहीं समझना चाहिए. जो व्यक्ति कल्याण और भक्ति के भाव से भरा होता है, वह गरीब नहीं होता है.