Oct 20, 2024, 01:12 AM IST
Karva Chauth 2024: चांद नहीं दिखे तो कैसे खोलें करवा चौथ पर व्रत?
Kuldeep Panwar
करवा चौथ के व्रत का हर सुहागिन महिला को पूरा साल इंतजार रहता है. यह व्रत हर साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को रखा जाता है.
करवा चौथ के व्रत पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन खाली पेट रहने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण करती हैं.
क्या आप जानते हैं कि खराब मौसम या अन्य कारण से करवा चौथ व्रत के दिन यदि शाम के समय आसमान में चांद ही ना दिखें तो क्या होगा?
चांद नहीं दिखने पर क्या व्रत पूरा नहीं होगा या सुहागिन महिला तब व्रत का पारण कैसे करेंगी, जानिए पंडित इस बारे में क्या कहते हैं.
कुछ आसान ज्योतिष उपाय के जरिये चांद नहीं दिखने पर भी आप करवा चौथ व्रत का पारण कर सकती हैं. ये उपाय हम आपको बताएंगे.
चांद नहीं दिखने पर आप मंदिर जाकर भगवान शिव के माथे पर लगे चंद्रमा को अर्घ्य देकर करवा चौथ का पारण करके व्रत पूरा कर सकती हैं.
चांद नहीं दिखने पर आप चंद्रोदय के समय चांदी के सिक्के या चांदी का गोल टुकड़े को चंद्रमा का प्रतिरूप मानकर पूजा-अर्घ्य कर सकती हैं.
करवा चौथ का व्रत क्यों किया जाता है? यह एक पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है, जिसमें दक्ष प्रजापति के चंद्रमा को दिए शाप का जिक्र है.
दक्ष प्रजापति से क्षय रोग का शाप मिलने से चंद्रमा अपनी कांति खो रहे थे और उनके जीवन पर संकट था. इस पर चंद्रमा ने शिव पूजा की थी.
शिवजी ने चंद्रमा की पूजा से खुश होकर शाप मिटा दिया था और उन्हें मस्तक पर स्थान दिया था. तब से ही करवा चौथ पूजा की शुरुआत हुई थी.
चलते-चलते करवा चौथ 2024 मुहूर्त भी जान लीजिए. चांद 20 अक्टूर रविवार की शाम 7.54 बजे निकलेगा, जबकि पूजा मुहूर्त शाम 5.46 बजे से 7.02 बजे तक रहेगा.
Next:
पांडवों के 5 गांव, जिनके लिए हुई थी महाभारत, आज हैं ये नामी शहर
Click To More..