Jul 22, 2024, 09:30 PM IST

भगवान राम के वनवास के लिए दशरथ नहीं कौशल्या का दिया वचन बना था वजह

Smita Mugdha

भगवान राम और माता सीता के वनवास के पीछे की वजह कैकेयी और मंथरा की साजिश थी. 

कैकेयी ने दशरथ के दिए दो वचन का फायदा उठाते हुए श्रीराम के लिए वनवास मांगा था, यह कहानी हम सब जानते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि राम और सीता के वनवास के पीछे की वजह प्रभु श्रीराम की माता कौशल्या का दिया वचन भी था. 

दरअसल जब श्रीराम जी का विवाह सीता से हुआ था, तो कौशल्या ने सीताजी से वचन लिया था कि वह हमेशा राम जी का साथ देंगे. 

जब कैकेयी ने वनवास का वरदान मांगा, तो सबने प्रभु श्रीराम और माता सीता को रोकने की कोशिश की थी.

उस वक्त माता कौशल्या को सीता माता ने वचन की याद दिलाई और प्रभु श्रीराम के साथ वनवास जाने की इजाजत मांगी थी. 

सीताजी के वचन याद दिलाने के बाद कौशल्या निरुत्तर हो गईं और वह अपने जान से प्यारे बेटे और बहू को वनवास जाने से नहीं रोक सकीं. 

वनवास पर जाते वक्त सीताजी ने अपनी सासू मां से वादा किया था कि वह रघुकुल की हर परंपरा का निर्वाह करेंगी.

कलियुग में भी राम और सीता जी की जोड़ी को आदर्श दंपति के तौर पर माना जाता है.