Jul 25, 2024, 01:57 PM IST

क्या कॉकरोच और मच्छरों को मारना पाप है? प्रेमानंद महाराज ने बताया

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज काफी फेमस हैं. उनके दर्शन और सत्संग सुनने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं.

वह भक्तों के सभी सवालों के जवाब देते हैं. वह भक्तों की उलझनों को दूर करते हैं. प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा कॉकरोच और मच्छर मारने पर पाप लगता है.

इस बात का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, कई लोग कॉकरोच और मच्छरों को मार देते हैं.

कॉकरोच और मच्छरों से परेशान लोग इन्हें भगाने के लिए पेस्ट कंट्रोल कराते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत होता है.

जैसे हमारा जीने का अधिकार है ऐसे ही इन जीव को भी जीवन का अधिकार है. हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए और बचाना चाहिए.

अगर आप कॉकरोच और मच्छर से परेशान हैं तो इन्हें भगाने के लिए उपाय करें. कोई ऐसी चीज इस्तेमाल करें जिससे यह घर से भाग जाएं.

किसी भी जीव को मारना हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए. कई बार गलती से कोई चींटी या कुछ मर जाता है तो क्षमा मांग लें. जानबूझकर किसी को नुकसान न पहुंचाए.