नीम करोली बाबा के ये उपाय दूर करेंगे आर्थिक तंगी, खुशियों से भर जाएगा जीवन
Nitin Sharma
लोगों को अधिकतर रुपए पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान है तो आपको नीम करोली बाबा के इन उपायों को अपनाना चाहिए. इनसे आपकी पैसों को लेकर चिंता दूर हो जाएगी.
व्यक्ति को हमेशा अच्छा चरित्र रखना चाहिए. उसे ईश्वर के प्रति भरपूर विश्वास होना चाहिए. ईश्वर में आस्था रखने से कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती है. नीम करोली बाबा ने भौतिक सुखों को नश्वर बताया है.
बाबा नीम करोली का कहना है कि जो लोग धन जमा करने में लगे रहते हैं. वह और भी ज्यादा निर्धन होते जाते हैं. व्यक्ति को धन एकत्रित करने की वजाय इसे सही जगह पर खर्च करना चाहिए. धन का ठहराव अच्छा नहीं होता है. पैसों को सही जगह खर्च करने पर लक्ष्मी का आगमन होता है.
बाबा ने व्यक्ति को तंगी से बचने और आर्थिक संपन्नता पाने के लिए दान-धर्म पर खर्च के लिए कहा है. उनका कहना है कि व्यक्ति को अपनी कमाई का एक हिस्सा दान-धर्म के कामों में खर्च करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन स कंगाली कोसों दूर चली जाती है.
व्यक्ति हमेशा धन की अधिकता से ही धनवान नहीं होता है. व्यकित का धन का सही इस्तेमाल और खर्च करना भी उसे धनवान बनाता है. अगर व्यक्ति को धन सही से खर्च करना आता हो तो उसे जीवन में कभी भी निर्धनता का सामना नहीं करना पड़ता है.