Jul 10, 2024, 11:23 PM IST

कौन हैं वो देवी जिनके वरदान से 14 साल तक जागे थे लक्ष्मण

Sumit Tiwari

वनवास के दौरान लक्ष्मण 14 साल तक जागे थे, इस कथा को आप जानते होंगे.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लक्ष्मण जी बिना सोए 14 साल तक कैसे रह लिए.

दरअसल लक्ष्मण को 14 साल तक नींद ही नहीं आई थी. उनको निद्रा देवी ने वरदान दिया था. 

मार्कंडेय पुराण में निद्रा देवी की उत्पत्ति की कथा मिलती है, इस कथा के अनुसार 

भगवान विष्णु के कान के मैल से मधु और कैटभ नामक दो राक्षस पैदा हुए जो ब्रह्मा जी को खाने के लिए दौड़ पड़े

ब्रह्मा जी ने भगवान विष्णु को मदद के लिए पुकारा, लेकिन वह उस समय योगनिद्रा में थे.

तब ब्रह्मा जी ने योगमाया का आवाहन किया, जो विष्णु जी के नेत्रों से  उत्पन्न हुई.

इस कारण भगवान नारायण की योगनिद्रा टूट गई और उन्होंने राक्षसों का वध कर दिया.

इन्हीं योगमाया को निद्रा देवी कहा जाता है. इन्होंने ही लक्ष्मण को वरदान दिया था.

निद्रा देवी ने लक्ष्मण के बदले की नींद 14 साल के लिए उनकी पत्नी उर्मिला को दे दी थी.