Apr 12, 2024, 10:26 PM IST

इस वजह से माता कौशल्या ने कभी श्री राम को उनके नाम से नहीं पुकारा

Anamika Mishra

भगवान राम के जन्म से जुड़ी कई कहानियां लोगों ने सुनी है.

रामायण के अनुसार महाराजा दशरथ और माता कौशल्या को लंबे समय तक किसी संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी.

इसके बाद राजा दशरथ और माता कौशल्या ने तप और पूजा पाठ किया.

कई तपों के बाद माता कौशल्या की कोख से भगवान श्री राम ने जन्म लिया.

लेकिन क्या आपको पता है की माता कौशल्या ने कभी भी अपने पुत्र श्री राम का नाम नहीं लिया.

माना जाता है कि जन्म के दौरान पुत्र पुत्री का जो नाम होता है, मां को कभी वह नाम नहीं लेना चाहिए.

इसी मान्यता की वजह से माता कौशल्या ने कभी भी श्री राम को राम कहकर नहीं पुकारा.

माता कौशल्या श्री राम को राजीवलोचन या राघव कह कर बुलाती थीं.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.