Dec 15, 2023, 07:18 AM IST

इस मंदिर में पुरुषों को 16 श्रृंगार के बाद ही मिलती है एंट्री

Ritu Singh

भारत में एक मंदिर ऐसा है जहां पुरुषों को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं है और अगर वो जाना चाहते हैं मंदिर के अंदर तो उन्हे 16 श्रृंगार करना पड़ता है. महिलाओं की तरह साड़ी भी पहननी होती है.

केरल के कोल्लम जिले में स्थित यह मंदिर श्री कोत्तानकुलांगरा देवी का है. इस मंदिर के नियम के अनुसार यहां सिर्फ महिलाएं और किन्नर ही प्रवेश पा सकते हैं. 

पुरुषों को अगर दर्शन करना है देवी का तो उन्हें नियम के अनुसार महिलाओं के कपड़े पहनकर 16 श्रृंगार करने होते हैं.

श्री कोत्तानकुलांगरा देवी मंदिर में हर साल चाम्याविलक्कू का पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है.

चाम्याविलक्कू त्योहार में शामिल होने वाले पुरुष श्रद्धालुओं को सजने-संवरने के लिए एक अलग से मेकअप रूम बनाया जाता है. जहां पर वे महिलाओं की तरह 16 श्रृंगार करते हैं.

श्री कोत्तानकुलांगरा देवी के मंदिर की खास बात यह भी है कि इसके गर्भगृह के ऊपर छत और कलश नहीं है. मान्यता यह भी है कि यहां देवी स्वयं प्रकट हुई थीं. देवी के पूजन के लिए यहां पर बड़ी संख्या में किन्नर आते हैं.