Mar 31, 2024, 09:20 AM IST

कृष्ण और सुदामा की बचपन में थी कैसी दोस्ती, देखें यहां 

Smita Mugdha

राजपरिवार में जन्मे कन्हैया की दोस्ती सुदामा से हो गई थी, दोनों एक ही ऋषि के आश्रम में शिक्षा लेने के लिए आए थे.   

ऋषि संदीपन ने ही कृष्ण और सुदामा दोनों को अपने आश्रम में शिक्षा दी थी, जहां दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई.

राजपरिवार के कृष्ण ने गरीब सुदामा के साथ सच्ची दोस्ती निभाई थी और कभी उन्हें अपने से कमतर नहीं समझा.

संदीपन ऋषि के आश्रम में दोनों साथ में ही पढ़ते-लिखते थे और सारा वक्त एक साथ बिताते थे.

गुरुमाता से मिला चना-चबैना भी दोनों साथ में खाते थे और कृष्ण-सुदामा की यह दोस्ती आज भी मिसाल है.

बचपन में की इस दोस्ती में दोनों के बीच जो प्यार पनपा, वह कृष्ण के द्वारकाधीश होने के बाद भी कायम रहा था.

द्वारकाधीश बनने के बाद भी कृष्ण ने सुदामा के साथ अपनी दोस्ती निभाते हुए उनकी मदद भी की थी.

कृष्ण और सुदामा की दोस्ती में गरीबी-अमीरी, सत्ता और ताकत की कोई जगह नहीं थी, दोनों की मित्रता प्रेम पर टिकी थी.

कृष्ण को सखा रूप में भी उनके बहुत सारे भक्त पूजते हैं, क्योंकि वह हमेशा सच्चे मित्र की तरह साथ निभाते हैं.