Aug 1, 2024, 07:31 AM IST

इन जगहों पर मौजूद हैं भगवान शिव की 8 विशालकाय प्रतिमाएं

Aman Maheshwari

देशभर में भगवान शिव की कई ऊंची-ऊंची प्रतिमाएं हैं. भोलेनाथ के दर्शन के लिए यहां लोग दूर-दूर से आते हैं. चलिए आपको शिव जी की 8 विशालकाय प्रतिमाओं के बारे में बताते हैं.

राजस्थान में विश्वास स्वरूपम (स्टैच्यू और बिलीफ) के नाम से दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है. इसकी ऊंचाई 369 फीट की है.

इंडिया नेपाल बॉर्डर पर भगवान शिव की 143 फीट ऊंची प्रतिमा है. यह कैलाशनाथ महादेव स्टैच्यू के नाम से जानी जाती है.

कर्नाटक में मुरुदेश्वर मंदिर है. यहां पर भगवान शिव की 123 फीट ऊंची प्रतिमा है. यह अरब सागर तट पर स्थित है.

आदियोगी शिव स्टैच्यू भगवान शिव के धड़ की प्रतिमा है. यह 112 फीट ऊंची मूर्ति है. इसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

भगवान शिव की नामची प्रतिमा सिक्किम में गंगटोक से 78 किलोमीटर दूर है. शिव जी की यह मूर्ति 108 फीट ऊंची है.

हरियाणा के गंगटन में भगवान शिव की 101 फीट ऊंची प्रतिमा है. यहां पर भगवान शिव अपने त्रिशूल के साथ खड़े हुए हैं.

हरिद्वार, उत्तराखंड हर की पौड़ी के पास गंगा घाट पर शिव जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा है. शिव भक्तों के बीच यह प्रतिमा काफी प्रसिद्ध है.

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में 82 फीट ऊंची शिव प्रतिमा है. यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं. यह गुजरात में द्वारका के पास है.