Oct 7, 2023, 09:26 AM IST

दिल्ली में स्थित हैं माता के 6 प्राचीन मंदिर, पूर्ण होती हैं सभी मनोकामना

Nitin Sharma

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. भारत के कई इलाकों में नवरात्रि को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिल्ली एनसीआर में भी इन दिनों माता की पूजा अर्चना की जाती है. 

देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐसे प्राचीन मंदिर भी हैं, जो अपने सुरुचिपूर्ण संरचनाओं से लेकर मनोकामना पूर्ती के लिए प्रसिद्ध है. 

नवरात्रि के दौरान इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रहती है.श्रद्धालु देश ही नहीं दुनियाभर के इलाकों से अपनी मनोकामना मांगने दिल्ली स्थित मंदिरों में माता के दर्शन करने आते हैं. आइए जानते है माता के 6 प्रसिद्ध मंदिर, जो दिल्ली में स्थित हैं.

दिल्ली में कालकाजी में स्थित कालका मंदिर प्राचीन और ​प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां माता दुर्गा काली के अवतार की पूजा की जाती है. मां सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. बताया जाता है कि महाभारत के पांडवों ने भी यहां पूजा की थी. कालका मंदिर 1764 में बनाया गया था. 

दिल्ली के प्राचीन मंदिरों में से एक झंडेवाला मंदिर भी है. माता का यह मंदिर झंडेवालान रोड पर स्थित है. यहां नवरात्रि में भक्तों का ताता लगता है. यह मंदिर दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मां आदि शक्ति को समर्पित है. 

छतरपुर मंदिर भी दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर माता कात्यायनी को समर्पित है. इसमें माता का एक मुख्य मंदिर भी है, जो सिर्फ नवरात्रि पर ही खुलता है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है. 

दिल्ली के प्रीम विहार में स्थित गुफा मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है. यह माता वैष्णों देवी को सम​र्पित है. इस मंदिर में जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णों देवी मंदिर की तरह ही बड़ी गुफा है. इसलिए इसे गुफा मंदिर भी कहा जाता है.

दिल्ली से सटे गुड़गांव में स्थिति शीतला माता मंदिर शीतला रोड पर ही स्थि​त है. इस मंदिर में श्रद्धालु देश विदेश से आते हैं. नवरात्रों में भक्तों की भारी भीड़ लगती है. माता रानी सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं. 

दिल्ली के महरौली में स्थित योगमाया मंदिर भी माता के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर पर नवरा​त्रि में खूब भीड़ लगती है. यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण की बहन देवी योगमाया को समर्पित है.