Aug 12, 2024, 05:24 PM IST

क्या था भीम की ताकत का राज, कौन से आसन करते थे रोज़?

Smita Mugdha

महाभारत की कथा में कई योद्धा हुए हैं जो बेहद ताकतवर थे. 

अर्जुन, कर्ण और दुर्योधन की ही तरह भीम भी काफी ताकतवर थे. 

कहा जाता है कि भीम के अंदर 10,000 हाथियों के जितना बल था. 

क्या आप जानते हैं कि भीम इतने ताकतवर कैसे बने और रोज कौन से आसन और अभ्यास करते थे? 

भीम की ताकत के पीछे माना जाता है कि उन्हें नागों ने वरदान दिया था और उनमें 10,000 हाथियों का बल आ गया था. 

भीम इसके अलावा, कुश्ती, मल्ल युद्ध, गदा चलाने जैसी अनेक युद्ध कलाओं में निपुण थे और रोज अभ्यास करते थे. 

किसी भी युद्ध को जीतने के लिए शारीरिक ताकत के साथ मानसिक दृढ़ता भी जरूरी मानी जाती है. 

भीम के पास शारीरिक क्षमता थी और मानसिक तौर पर मजबूत रहने के लिए वह ध्यान, योग, सूर्य आराधना करते थे. 

भीम तैराकी में भी निपुण थे और नर्मदा नदी को उन्होंने तैरते हुए पार कर लिया था.