Sep 10, 2024, 04:25 PM IST

महाभारत में पांडव कैसे धोते थे अपने कपड़े

Aditya Prakash

मान्यताओं के अनुसार नाग-नागिन हमेशा जोड़े में रहते हैं. 

इस दौरान उन्हें अपने कपड़े खुद धोने पड़ते थे. कपड़े धोने का कार्य कठीन था.

लोग हाथों से ही कपड़े धोते थे. कपड़े आमतौर पर बहती नदी के पानी में धोए जाते थे. 

नदी का बहता पानी अशुद्धियों और कपड़े से निकली मलिनता को अवशोषित कर लेता था. 

महाभारत काल में कपड़ों का साफ करने का काम पारंपरिक तरीके से होता था.

पांडव भी खुद ही अपने वस्त्र वनवास के दौरान साफ करते थे. 

इसके लिए वो रोज नदी जाते थे. वही स्नान और कपड़े की सफाई का काम होता था.

यही वजह है कि पांडवों के कपड़े हमेशा चमकते रहते थे.

महाभारत काल में लोग नदियों और तालाब में ही अपने कपड़े धोते थे.