Aug 30, 2024, 02:50 PM IST

कौन था निरमित्र जिसे श्रीकृष्ण ने दिया था खास वरदान

Smita Mugdha

महाभारत के युद्ध में छल और अनीति का सहारा लेकर भी विरोधी पक्ष के योद्धाओं को मारा गया था. 

छल और अनीति का सहारा लेकर मारे जाने वाले योद्धाओं में अर्जुन का युवा पुत्र अभिमन्यु भी शामिल है. 

अर्जुन के अलावा एक और पांडव भाई के पुत्र की हत्या अनीति से की की गई थी जिसका नाम निरमित्र है.

निरमित्र पांडव भाइयों में सबसे सुंदर नकुल के पुत्र थे और उनकी मां शिशुपाल की पुत्री करनेवती थीं. 

कुरुक्षेत्र युद्ध के अंतिम दिन जब गुरु द्रोणाचार्य ने अश्वत्थामा की मृत्यु का समाचार सुनकर अपने प्राण त्याग दिए, तो वह गुस्से से बौखला गया था. 

इसके बाद रात के समय अश्वत्थामा पांडवों के शिविर में घुस गया और यहां उसने नकुल के पुत्र निरमित्र की हत्या कर दी थी. 

निरमित्र के अलावा नकुल और द्रौपदी का भी एक पुत्र शतानिक था जिसकी हत्या कौरवों ने युद्ध के दौरान की थी.

निरमित्र को युद्ध में लड़ने के कौशल और रणनीति की शिक्षा मिली थी. अपने पिता से नकुल से चिकित्सा और आयुर्वेद का ज्ञान भी मिला था.  

निरमित्र के नाना शिशुपाल का कृष्ण ने वध किया था, लेकिन निरमित्र को उन्होंने कुशल योद्धा बनने का वर दिया था.