Aug 26, 2024, 03:29 PM IST
धर्म ग्रंथों के अनुसार, बिना बांसुरी के भगवान कृष्ण अधूरे हैं, उन्हें बांसुरी अत्यंत प्रिय है. इसलिए भगवान कृष्ण को मुरलीधर भी कहा जाता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण को बांसुरी शिवजी नें भेंट की थी, जिसे शिव जी ने ऋषि दधीचि की महाशक्तिशाली हड्डियों को घिसकर बनाया था.
भगवान कृष्ण की बांसुरी घर में रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है, ऐसे में जन्माष्टमी के खास मौके पर आप बांसुरी से जुड़े ये उपाय अपना सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कमरे के दरवाजे के ऊपर या फिर सिराहने पर बांसुरी रखने से परिवार में खुशियों का माहौल बना रहता है.
ज्योतिष के अनुसार, बांसुरी को हाथ में लेकर इसे हिलाने से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त होता है और घर में सकारात्मक उर्जा आती है.
इसके अलावा अगर नौकरी मिलने में भी बाधा आ रही है तो बांसुरी से नौकरी और कार्य स्थल से जुड़ी मुश्किलें आसान हो सकती हैं.
मान्यता है कि घर में बांसुरी रखने से मानसिक तनाव दूर होता है और प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर बांसुरी लटकाने से व्यापार में उन्नति होती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.