Aug 9, 2024, 09:24 PM IST

अर्जुन को कैसे मिला था सृष्टि को विनाश करने वाला पाशुपतास्त्र?

Aditya Katariya

महाभारत के महान योद्धा अर्जुन को भगवान शिव से पाशुपतास्त्र प्राप्त हुआ था.

यह अस्त्र अत्यंत शक्तिशाली माना जाता था और इसका उपयोग पूरे ब्रह्मांड को नष्ट करने के लिए किया जा सकता था.

आज हम आपको यहां बताएंगे कि अर्जुन को ब्रह्मांड को नष्ट करने वाला यह घातक हथियार कैसे मिला.

महाभारत के युद्ध से पहले अर्जुन को एहसास हुआ कि यह युद्ध बहुत महत्वपूर्ण है और इसे जीतने के लिए उसे एक शक्तिशाली अस्त्र की जरूरत है.

अर्जुन ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की ताकि वह उनसे पाशुपतास्त्र प्राप्त कर सकें.

तपस्या के दौरान इंद्र ने अर्जुन से कहा कि यह दिव्य अस्त्र केवल भगवान शिव ही उसे दे सकते हैं.

अर्जुन की तपस्या में बाधा डालने के लिए एक राक्षस सूकर का रूप धारण करके आया.

जब अर्जुन ने सूअर को मारने के लिए बाण चलाया तो एक वनवासी ने उसे रोक दिया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

यह वनवासी वास्तव में स्वयं भगवान शिव थे जो अर्जुन की परीक्षा ले रहे थे. भगवान शिव ने अर्जुन पर विभिन्न प्रकार के अस्त्र चलाए और अंत में अर्जुन को बेहोश कर दिया.

अर्जुन की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पाशुपतास्त्र प्रदान किया.

कुछ मान्यताओं के अनुसार, अर्जुन ने जयद्रथ को मारने के लिए इस हथियार का इस्तेमाल किया था.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.