Jun 12, 2024, 12:25 PM IST

महाभारत में कौरवों के इस भाई को मारकर फूट फूटकर रोए थे भीम

Nitin Sharma

द्वापर युग में पांडवों और कौरवों के बीच युद्ध हुआ. इसमें सभी कौरवों की मौत हो गई. 

महाभारत में भीम ने 100 कौरवों का वध किया था 

लेकिन 100 कौरवों में उनका एक भाई ऐसा भी था, जिसको मारकर भीम फूटफूटकर रोए. 

कौरवों का वह भाई विकर्ण था, जिसे मारकर भीम से लेकर सभी पांडव दुखी थे. 

भीम विकर्ण को मारकर फूट फूटकर रोए थे. इसकी वजह विकर्ण का कौरव और पांडव के युद्ध के खिलाफ होना था. 

कौरवों के भाई विकर्ण ने दुर्योधन को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन दुर्योधन ने उसकी बात नहीं मानी. 

विकर्ण ही वह कौरव योद्धा था, जिसने द्रौपदी के चीर हरण का ​विरोध किया था. वह हमेशा धर्म के मार्ग पर चलता था. 

धर्म को प्रथम मानते हुए ही विकर्ण न मन न होने पर भी कौरवों की तरफ से पांडवों से युद्ध किया और मारा गया.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)