Jul 2, 2024, 08:49 PM IST

महाभारत में इन 5 योद्धाओं ने पर्दे के पीछे से निभाई थी बड़ी भूमिका

Smita Mugdha

महाभारत में अर्जुन कर्ण, दुर्योधन, भीष्म पितामह से लेकर अभिमन्यु जैसे योद्धाओं का काफी जिक्र होता है. 

कुछ ऐसे भी योद्धा थे जिन्होंने इस युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन वह पीछे सैनिक की तरह रहे थे. 

आइए जानते हैं ऐसे ही 5 योद्धाओं के बारे में जिन्होंने महाभारत के युद्ध में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया था. 

पांडव भाई सहदेव के पास मौसम विज्ञान और ज्योतिष का अच्छा ज्ञान था जिससे युद्ध में काफी मदद मिली थी.

एकलव्य का पुत्र केतुमान भी महाभारत युद्ध में कौरवों की ओर से लड़े थे और बेहद कुशल धनुर्धर थे. 

दुर्योधन का भाई दुशासन भी पराक्रमी योद्धा था और उसने पांडव सेना में काफी लोगों को परास्त किया था.

महाभारत के युद्ध में कौरवों के सौतेले भाई युयुत्सु ने भी हिस्सा लिया था. वह पांडवों की ओर से लड़े थे.

महाभारत में एक और पराक्रमी योद्धा कर्ण का छोटा बेटा वृषकेतु भी था वह कौरवों की ओर से युद्ध में शामिल हुए थे. 

महाभारत के युद्ध में ऐसे कई पराक्रमी योद्धा थे लेकिन अर्जुन, भीम, कर्ण जैसे महावीरों की वजह से उनका ज्यादा जिक्र नहीं होता है.