Aug 4, 2024, 12:03 PM IST

दशरथ के नाती ने भी लड़ा था महाभारत, क्यों किया अर्जुन के बेटे का वध

Anamika Mishra

महाभारत में कई योद्धाओं ने युद्ध लड़ा लेकिन कई ऐसे किरदार हैं जिनका युद्ध में भाग लेने के बाद भी कोई जिक्र नहीं हुआ. 

उन्हीं योद्धाओं में से एक है महाराज दशरथ का नाती. महाभारत युद्ध में महाराज दशरथ के नाती ने भी भाग लिया था और उन्होंने अर्जुन के पुत्र का वध भी किया था. 

कुछ ग्रंथों के मुताबिक राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न, राजा दशरथ के सिर्फ यही 4 पुत्र थे. लेकिन बता दें कि उनकी एक पुत्री भी थी. 

दशरथ की पुत्री का नाम शांता था. कुछ ऐसे ग्रंथ हैं जिनमें दशरथ की बेटी शांता का जिक्र हुआ है.  

शांता के पुत्र ने भी महाभारत में भाग लिया था. शांता का विवाह ऋषि श्रृंग के साथ हुआ था. 

ऋषि श्रृंग और शांत का एक पुत्र था जिसका नाम अलम्बुष था. अलम्बुष पांडवों का रिश्तेदार भी था. 

लेकिन अलम्बुष इस बात से काफी नाराज था कि पांडवों ने जीतने के लिए छल का सहारा लिया.

ऐसे में जब दुर्योधन ने अलम्बुष से युद्ध में मदद मांगी तो उन्होंने हां कर दी. 

इसके बाद अर्जुन के पुत्र और अलम्बुष के बीच युद्ध हुआ, युद्ध में अलम्बुष ने इरावन का वध कर दिया. 

बाद में घटोत्कच और अलम्बुष के बीच युद्ध हुआ, इस युद्ध में अलम्बुष मारा गया.