Jun 24, 2024, 06:37 AM IST

ये था महाभारत से बड़ा युद्ध, श्रीकृष्ण को मारने 23 करोड़ की सेना लेकर निकला था योद्धा

Aman Maheshwari

महाभारत का युद्ध इतिहास में सबसे बड़ माना जाता है. इस युद्ध में दोनों तरफ से 18 अक्षौहिणी यानी करोड़ की सेना ने भाग लिया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि द्वापर युग में ही महाभारत से भी बड़ा युद्ध हुआ था. यह युद्ध भगवान कृष्ण को मारने के लिए एक साजिश थी.

कंस के वध के बाद बौखलाया जरासंध कृष्ण से बदला लेना चाहता था. उसने मथुरा पर 17 बार हमला किया था. श्रीकृष्ण ने हर बार उसकी सेना को हरा दिया लेकिन उसे जीवनदान दिया.

लेकिन जब जरासंध ने मथुरा पर 18वीं बार हमला किया तो उसके साथ आर्यावर्त के कई राजा थे. विदेशी सम्राट की करोड़ों की सेना थी.

इस युद्ध में जरासंध के पास कुल 23 करोड़ की सेना थी. जबकि, महाभारत के युद्ध में दोनों पक्षों की ओर से कुल 18 करोड़ सेना थी.

जब जरासंध मथुरा पर हमला करने वाला था तब श्रीकृष्ण ने यादव कुल के साथ मथुरा छोड़ने का निर्णय लिया. उनके इस फैसले का महाराज उग्रसेन ने भी समर्थन किया.

श्रीकृष्ण अपने भाई बलराम और यदुंवशी के साथ धन-दौलत लेकर द्वारका जा प्रस्थान कर रहे थे तभी रास्ते में जरासंध ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

समस्त प्रजा को बचाने के लिए श्रीकृष्ण और बलराम प्रवर्षण पर्वत पर जा छिप गए. ऐसे में जरासंध यदुवंशियों को छोड़ उनके पीछ सेना लेकर चला गया.

जरासंध ने पर्वत को चारों तरफ से घेरा और आग लगवा दी ताकि, समूचे पर्वत के साथ श्रीकृष्ण और बलराम भी जलकर मर जाएं.

जरासंध पर्वत पर आग लगाने के बाद यह समझकर कि दोनों जल मरे होंगे, लौट गया. लेकिन  श्रीकृष्ण और बलराम जीवित थे.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.