Jul 24, 2024, 03:09 PM IST

कैसे हुई थी पांडवों के पिता पांडु की मृत्यु?

Aman Maheshwari

महाभारत के बारे में सभी लोग जानते हैं लेकिन इसके कई अनसुने किस्सी हैं जिसके बारे में कम लोग जानते हैं.

महाभारत काल में पांडवों के पिता राजा पांडु की अकाल मृत्यु हुई थी. उनकी मृत्यु को लेकर एक किस्सा जुड़ा है.

पांडु की मृत्यु हिरन के श्राप के कारण हुई थी. उन्होंने एक बार तीर से हिरन को लहूलुहान कर दिया था. उस समय हिरण का जोड़ा संबंध बना रहा था.

तब उन्हें हिरणने यह श्राप दिया कि, वह जब भी तुम किसी महिला के साथ संबंध बनाओंगे उसी समय मृत्यु हो जाएगी.

एक बार राजा पांडु छोटी पत्नी माद्री के साथ सरिता तट पर घूम रहे थे. तभी हवाओं से माहौल सुगंधित हो गया.

ऐसे में पांडु का मन चंचल हो उठा और वह श्राप के बारे में भूलकर माद्री के साथ संबंध बनाने में लिप्त हो गए.

पांडु की मृत्यु इस श्राप और अपनी भूल के कारण हुई थी. उनकी पत्नी माद्री ने खुद को अपने पति पांडु की मृत्यु का कारण माना.

खुद को पांडु की मृत्यु का कारण मानकर माद्री अपने पति के साथ सती हो गई थी. जिसके बाद सभी पुत्रों का पालन पोषण कुंति ने किया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.