Sep 2, 2024, 03:02 PM IST

महाभारत में कौन थी बलन्धरा, गुण जान रह जाएंगे हैरान

Smita Mugdha

महाभारत की कथा में ज्यादातर रानियों का जिक्र उनकी सुंदरता या गुणों की वजह से ही होता है. 

हालांकि, एक रानी ऐसी भी थी जो रूपवती होने के साथ-साथ अपने बल के लिए भी जानी जाती थी. 

काशी नरेश की पुत्री बलन्धरा भीम की पत्नी बनी थीं और उनके पिता ने स्वयंवर में बलशाली होना ही शर्त रखी थी. 

भीम अपने बल की वजह से स्वयंवर में विजेता बने थे और उनका और बलन्धरा का विवाह हुआ था. 

बलन्धरा खुद भी काफी बलशाली थीं और रूपवती होने के साथ ही उन्हें गदा युद्ध और दूसरी युद्ध कलाओं की जानकारी थी.

भीम और बलन्धरा का एक पुत्र सुतसोम भी हुआ था जिसने महाभारत के युद्ध में कई कौरवों को मार गिराया था.

सुतसोम को उसके कई और चचेरे भाई युद्ध के आखिरी दिन शिविर में सो रहे थे तब अश्वत्थामा ने मार दिया था.

बलन्धरा के रूपवती होने के साथ युद्ध की कुशलता देखकर भीम भी काफी हैरान हो गए थे.