Sep 13, 2024, 07:10 PM IST

घर की किस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ?

Aditya Katariya

घर में घड़ी लगाना भले ही आम बात लगे, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसकी दिशा का बहुत महत्व होता है.

आइए जानते हैं घर में किस दिशा में घड़ी लगानी चाहिए.

पूर्व दिशा को सूर्य की दिशा माना जाता है. इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है.

उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है. इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में धन आता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

उत्तर-पूर्व दिशा का संबंध धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी से है. इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

दक्षिण दिशा में, बिस्तर के पास, दरवाजों के ऊपर, घर के मुख्य द्वार, बालकनी और बरामदे में घड़ी नहीं लगानी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी का आकार भी महत्वपूर्ण होता है. गोल आकार की घड़ी शुभ मानी जाती है.

घर में सफेद, सुनहरे या लकड़ी के रंग की घड़ी लगाना शुभ माना जाता है.

घर में सफेद, सुनहरे या लकड़ी के रंग की घड़ी लगाना शुभ माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.