Apr 23, 2024, 08:44 AM IST

दिल्ली में स्थित ये Hanuman Mandir, क्यों मरघट वाले बाबा के नाम से है प्रसिद्ध, जानें

Aman Maheshwari

दिल्ली के यमुना बाजार में स्थित हनुमान मंदिर मरघट वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर के नाम के पीछे एक मान्यता और कहानी है.

मान्यता के अनुसार, रामायण काल में हनुमान जी लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लेकर जा रहे थे, उस समय बजरंगबली इसी स्थान पर विश्राम के लिए रुके थे.

यह मंदिर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के नजदीक है. इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन हजारों की संख्या में भक्त आते हैं.

मंदिर के नजरीक शमशान घाट यानी मरघट है. यहीं एक कारण है कि इस मंदिर को मरघट वाले बाबा के नाम से जाना जाता है.

जब हनुमान जी यहां पर आए तो शमशान में बुरी आत्माओं के बीच हाहाकार मच गया. तब बजरंगबली ने सभी आत्माओं को मुक्ति प्रदान करी.

यहां पर यमुना नदी है. हनुमान जी ने यहां पर नदी को देखा और इस जगह पर विश्राम भी किया. यमुना नदी हर वर्ष हनुमान जी के दर्शन के लिए आती है.

हर साल यमुना नदी का जल स्तर बढ़कर मंदिर तक आता है और हनुमान जी के दर्शन करने के बाद यमुना नदी का जल स्तर वापस कम हो जाता है.

मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर में बजरंगबली जी की मूर्ति जमीन के करीब 7 से 8 फीट चीचे तक हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर यहां भक्तों की खूब भीड़ लगती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.