जानें पैरों या तलवों पर स्थित काले तिल शुभ होते या अशुभ?
Nitin Sharma
शरीर के किसी भी अंग में तिल हो सकते हैं. यह किसी के चेहरे तो किसी के पैर में दिखाई देते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में इन तिल को बेहद खास माना जाता है.
व्यक्ति के पैरों से लेकर तलवों पर बने तिल व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके भाग्य का भेद खोल देते हैं.
शरीर के अलग अलग अंगों पर मौजूद तिल भाग्य के अलावा जीवन में शुभ और अशुभ फल मिलने का संकेत देते हैं.
समुद्र शास्त्र के अनुसार, पैर के तलवों पर तिल होने बेहद शुभ माना जाता है. यह संकेत देता है कि जिस भी व्यक्ति के पैर पर तिल होता है. वह जीवन में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. उन्हें सुख सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है.
जिन महिलाओं के पैर की एड़ी में तिल होता है. ऐसी महिलाओं को शादी के बाद शुरुआती दिनों में बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बाद इनका जीवन धीरे धीरे कर बदल जाता है. इन्हें खूब सारा धन, वैभव और शांति की प्राप्ति होती है.
जिस भी व्यक्ति के दाएं पैर में तिल होता है. वह घुमकड़ किस्म का होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग जीवन में तमाम यात्राएं करते हैं. यह देश ही नहीं, विदेशों में भी घूमते हैं. यह कहीं एक जगह नहीं रहते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के बाएं पैर पर तिल होता है, ऐसे लोग विदेश तो जाते हैं, लेकिन उनकी यात्रा का उद्देश्य सिर्फ घुमना होता है. वह इससे कोई लाभ नहीं कमा पाते हैं. ऐसे लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमना खूब पसंद करते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दाएं पैर की एड़ी में तिल होता है. उन्हें भाग्यशाली माना जाता है. इन लोगों के जीवन के वैभव और ऐश्वर्य की कमी नहीं होती. यह देश विदेशों की खूब यात्रा करते हैं.
अगर किसी महिला के पैर के तलवों के बीचों बीच तिल है. सामुद्रिक शास्त्र में ऐसी महिलाओं को धन और वैभव का सूचक होता है. ऐसी महिलाएं बहुत ही समझदार होता है. इन्हें धन और वैभव की कमी नहीं होती है. जीवन में हर सुख की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.