Nov 5, 2024, 03:37 PM IST

नाक पर तिल होना शुभ या अशुभ?

Nitin Sharma

समुद्र शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट से लेकर तिल तक शुभ और अशुभ होने का संकेत देते हैं. 

कुछ जगहों पर तिल होना दुर्भाग्य की निशानी माना जाता है तो कुछ के लिए सौभाग्यशाली होता है. 

नाक पर तिल होना व्यक्ति के लिए सौभाग्यशाली माना जाता है. 

अगर नाक के आगे के हिस्से पर तिल है तो समझ लें कि ऐसे लोग अपने लक्ष्य पर चलते हैं. 

जिन लोगों की नाक के बीच में तिल होता है. वह बेहद सौभाग्यशाली होते हैं. उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त होती है. 

जिन लोगों की नाक के दाईं तरफ तिल होता है. ऐसे लोग बहुत ही सुंदर होते हैं और उन्हें संतान का सुख मिलता है.

जिन लोगों की नाक पर बाई तरफ तिल होता है. उन्हें अपने पार्टनर का प्यार मिलता है. वह मुश्किल परिस्थितियों में भी साथ निभाती हैं.

नाक के आगे बीचों बीच में जिनके तिल होता है. ऐसे लोग बहुत अमीर होते हैं. इनके जीवन में पैसों की कमी नहीं होती.