Nov 22, 2024, 06:36 PM IST
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है, जो बहुत ही शुभफलदायी होता है.
इस बार यह शुभ तिथि मंगलवार को पड़ रही है. यानी इस बार उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को रखा जाएगा.
एकादशी के व्रत को सबसे बड़ा व्रत माना जाता है और इस शुभ तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होता है.
इस शुभ तिथि पर कुछ उपायों को करने से जीवन की हर बाधा दूर होती है और दरिद्रता व पैसों की तंगी की समस्या से मुक्ति मिलती है. जानें उपाय...
उत्पन्ना एकादशी के दिन सुबह और शाम को तुलसी के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. साथ ही मां लक्ष्मी का चालीसा पाठ भी करें.
इसके अलावा पूजा में 11 तुलसी के पत्तों का भोग लगाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है.
साथ ही धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति पाना है तो उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सामने नौ मुखी दीपक के साथ एक अखंड ज्योति जलाएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.