May 31, 2024, 12:56 PM IST

इन 5 अंगों पर तिल व्यक्ति को बनाता है भाग्यवान, कभी नहीं रहती धन की कमी

Nitin Sharma

वैदिक ज्योतिष में जिस तरह से कुंडली देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर भाग्य का पता लगाया जाता है. ठीक ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में तिलों से व्यक्ति का भाग्य और स्वभाव का पता लगाया जाता है.

सामुद्रिक शास्त्र में अलग अलग अंगों पर मौजूद तिल और उनके आकार व्यक्ति के भाग्य से संबंधित चीजोंं को खोलती हैं.

सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे ही शरीर के 5 अंगों पर तिल के विषयों में बताया गया है, जो बेहद शुभ माने जाते हैं. 

लोगों के शरीर पर ये तिल होना व्यक्ति के भाग्यवान, धनवान, ऐश्वर्य और राजयोग की निशानी देते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के दाहिने गाल पर तिल होना बहुत शुभ होता है. ऐसे लोग कम मेहनत में बड़ा मुकाम हासिल कर लेते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

जिन लोगों की हथेली के बीचों बीच तिल होता है. ऐसे में लोग किस्मत के धनी होते हैं. इन्हें मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होता है. अगर मुट्ठी बंद करने पर हथेली का तिल अंदर आ जाता है तो समझ लें कि ऐसे लोग जीवन में खूब कमाई करते हैं.

जिन लोगों के माथे पर सीधी तरफ तिल होता है. ऐसे लोगों को जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. यह मेहनत के बल पर हर मुकाम पा लेते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के नाक पर तिल होता है. वह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ये बहुत दूरदर्शी होने के साथ ही जीवनभर मस्त रहते हैं. 

जिस भी व्यक्ति के कमर पर तिल होता है. वह बेहद शुभ माना जाता है. अगर किसी स्त्री के कमर पर बाई तरफ तिल है तो ऐसी महिलाओं का व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होने के साथ ही ये खूब धनवान होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)