Apr 10, 2024, 05:43 PM IST

कौन था महाभारत में सबसे सुंदर योद्धा?

Kuldeep Panwar

महाभारत को दुनिया का सबसे विध्वंसक युद्ध माना जाता है, जिसमें 18 दिन के दौरान करोड़ों योद्धा धरती की एक ही जगह पर मारे गए थे.

महाभारत की चर्चा पर भीम-दुर्योधन की गदा, अर्जुन-कर्ण की धनुर्विद्या, युधिष्ठिर की धर्मपरायणता और भीष्म की प्रतिज्ञा याद की जाती है.

योद्धाओं में अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर, दुर्योधन, कर्ण आदि का जिक्र होता है, लेकिन खूबसूरती की बात चलने पर एक ही योद्धा सब पर भारी पड़ता है.

आप सोच रहे होंगे कि हम श्रीकृष्ण की चर्चा करेंगे, जिनकी दीवानी हजारों गोपियां थीं, लेकिन आप गलत हैं. हम किसी और का जिक्र कर रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं पांडव भाइयों में सबसे छोटे भाई नकुल की, जो तलवारबाजी-घुड़सवारी में उतने ही माहिर थे, जितने अर्जुन धनुष चलाने में.

नकुल और सहदेव पांडु पुत्र ही थे, लेकिन उन्हें माता कुंती ने नहीं बल्कि माता माद्री ने जन्म दिया था, जो भीम, अर्जुन, युधिष्ठिर की सौतेली माता थीं.

नकुल अपने जुड़वा भाई सहदेव की तरह अश्विनीकुमार के वरदान से जन्मे थे, इस कारण वे आयुर्वेद और धर्म नीति के भी बेहद ज्ञानी थे. 

नकुल की दो पत्नियां द्रौपदी और करेणुमती थीं. नकुल व द्रौपदी ने शतानीक और नकुल व करेणुमति ने निरमित्र नाम के बेटे को जन्म दिया था.

नकुल जब बाकी पांडव भाइयों के साथ सशरीर स्वर्ग जा रहे थे, तो सुंदरता पर घमंड करने के कारण ही उनकी राह में मृत्यु हो गई थी.

नकुल को महाभारत में सबसे खूबसूरत योद्धा माना जाता है. उनकी तुलना 'कामदेव' से होती है. कहते हैं नकुल को सुंदरता पर बेहद घमंड था.