Jul 2, 2024, 08:57 PM IST

IB की नौकरी छोड़ सफेद सूट में सत्संग करता है बाबा

Rahish Khan

यूपी के हाथरस में मंगलवार नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में लगभग 100 की मौत हो गई.

सिकंदरा राऊ के फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग हो रहा था. तभी बाबा के पैर छूने की होड़ में भगदड़ मच गई.

इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे हैं. 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

नारायण साकार हरि बाबा (Narayan Sakar Hari) यूपी के एटा जिले बहादुर नगरी गांव का रहने वाले हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई यहीं से हुई.

उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद उनकी IB नौकरी लग गई. यहां काफी समय तक नौकरी करते रहे. लेकिन जब नौकरी से मन भर गया तो आध्यात्म की तरफ मुड़ गए.

साकार विश्व हरि भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल है. आध्यात्मिक जीवन में आने के बाद उन्होंने अपना नाम नारायण साकार हरि रख लिया. 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी टी20 से संन्यास ले लिया है. 

भोले बाबा अन्य बाबाओं की तरह गेरुआ वस्त धारण नहीं करते. वह हमेशा सफेद सूट, टाई और जूते में नजर आते हैं.

गरीब और वचिंत लोगों के बीच भोले बाबा की प्रसिद्धि तेजी से बढ़ी और लाखों में उनके अनुयायी बन गए.