Nov 17, 2023, 01:53 PM IST

जीवन में काम आएंगी बाबा नीम करौली की ये 10 बातें

Nitin Sharma

बाबा नीम करौली का आश्रम उत्तराखंड में है. इसे कैंची धाम के नाम से भी जाना जाता है.

बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महान संतों में से एक थे. उन्हें हनुमान जी का भक्त माना जाता था.

बाबा के भक्त उन्हें कलयुग में हनुमान जी का अवतार भी मानते थे. उन्होंने अपने जीवन में कई चमत्कार किए हैं.

नीम करौली बाबा ने जीवन में सुख-शांति के लिए कई बातों का साझा किया जाया. उनकी ये बातें मान लें तो जीवन में व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है.

बाबा के नीम करौली आश्रम में मेटा और गूगल के सीईओ तक आ चुके हैं.

बाबा कहते थे कि धन-दौलत से ज्यादा लोभ नहीं रखना चाहिए. बैकों में पैसा संभालने की जगह जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

जीवन में किसी भी कार्य की चिंता न करें. इसकी बजाय अपने कार्यों में ध्यान दें

जीवन में अच्छे विचार रखने चाहिए. साथ ही सकारात्मक विचार रखने से सब कुछ अच्छा होता है. व्यक्ति बुलंदियों को छूता है.