Jul 19, 2024, 10:40 PM IST

नीम करोली बाबा ने बताए कंगाली दूर करने के उपाय

Sumit Tiwari

उत्तराखंड राज्य के कैंची धाम को बाबा नीम करोली का आश्रम माना जाता है. 

इनका जन्म ग्राम अकबरपुर जिला फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था.

बाबा नीम करोली ने अपने भक्तों के लिए समय-समय पर सीख दी है. 

नीम करोली बाबा ने बताया कि जो व्यक्ति अधिक दिखावा करते हैं, और दिखावे में धन खर्च करते है वो हमेशा गरीबी में जीते हैं. 

बाबा के अनुसार पृथ्वी पर वहीं व्यक्ति धनवान है जो कि धन की बचत करना जानता है. 

बाबा के अनुसार आदमी को धन की उपयोगिता समझते हुए फिजूल खर्चे से बचना चाहिए.

व्यर्थ खर्च करने की जगह आप किसी जरूरतमंद की मदद करते है तो यह उत्तम रहता है.

नीम करोली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति फिजूल खर्च करता है वह हमेशा कंगाल रहता है.