Sep 7, 2023, 05:17 PM IST

जन्माष्टमी पर बिगड़े काम बना देंगी धीरेंद्र शास्त्री की कही ये बातें

DNA WEB DESK

बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं.

लोगों की मान्यता है कि बागेश्वर धाम में दर्शन मात्र से ही सारे काम सफल होते हैं और हर मनोकमना पूरी होती है. इसके अलावा यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार लगाकर लोगों की अर्जी लगाते हैं. 

यही वजह है कि बाबा बागेश्वर धाम में लोग नौकरी पाने, संतान प्राप्ति के अलावा आर्थिक परेशानी और बीमारी से छुटकारा पाने कि कामना लेकर पहुंचते हैं. 

जन्माष्टमी पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बताए इन उपायों को कर लेंगे तो आपको हर काम में सफलता जरूर मिलेगी और आपकी मनोमकनाएं पूरी होंगी.

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा में खीरा जरूर शामिल करें. बता दें कि इस दिन खीरे से हो भगवान श्री कृष्ण का जन्म कराया जाता है.

इस दिन भोग के लिए अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाएं और रात में पूजा का शुभ मुहुर्त देखते हुए भगवान को इसका भोग लगाएं.

जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को गंगाजल आदि से स्नान करवाएं और उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाएं. स्नान पंचामृत से कराएं और फिर  इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.

इसके अलावा अगर आपने जन्माष्टमी का व्रत रखा है तो इसी पंचामृत से व्रत का पारण करें. इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.

इस दिन श्री कृष्ण मंदिर से जिस खीरे से श्री कृष्ण का जन्म कराया गया वो उस खीरे को घर लाएं और इसका थोड़ा सा अंश लेकर सुखा लें और तिजोरी में रखें. इससे आपके घर में बरकत बनी रहती है.