Aug 12, 2024, 02:40 PM IST

Premanand Maharaj ने बताया किन कामों को करने से घटती है इंसान की उम्र

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज भक्तों को धर्म की राह पर चलने का सही मार्ग दिखाते हैं. उनके प्रवचन के दौरान भक्त सवाल भी करते हैं.

प्रेमानंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. उन्होंने ऐसे कार्यों के बारे में बताया है जिसे करने से इंसान की उम्र कम होती है.

व्यक्ति को इन सभी कामों को करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपकी जल्दी मृत्यु हो सकती है. चलिए इनके बारे में बताते हैं.

कई लोग पवित्र स्थानों और मंदिर जाकर दूषित करते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. कहीं भी मंदिर, पीपल या अन्य पवित्र स्थल के पास शौच-लघु शंका करने से आयु नष्ट होती है.

सूर्य को देवता माना जाता है. सूर्य देव का अपमान करने से भी आयु कम होती है. आपको सूर्य की तरफ देखकर थूकना और लंघुशका नहीं करना चाहिए.

ऐसा करने से सूर्य देवता का अपमान होता है जो आपकी आयु को कम होने का कारण बन सकता है. इस तरह की गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

शारीरिक रूप से कोई व्यक्ति अक्षम है तो उसका उपहास नहीं करना चाहिए. किसी का मजाक उड़ाना आपको अकाल मृत्यु के करीब ले जाता है.

किसी को नीचा दिखाने और ठेस पहुंचाने का काम न करें. दूसरों का दिल दुखाना सही नहीं होता है. इससे आपको भी आने वाले समय में नुकसान होगा.

दूसरे व्यक्ति का कोई सामान इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसी के वस्त्र और चप्पल आदि की इस्तेमाल न करें. इससे आयु पर बुरा असर पड़ता है.