Jul 12, 2024, 01:05 PM IST

Premanand Ji Maharaj ने बताया क्या है सबसे बड़ी साधना?

Abhay Sharma

प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग लोगों को खूब पसंद आता है. सत्संग में उनकी बताई बातें कई लोगों को प्रेरित भी करती हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि प्रसन्न रहना सबसे बड़ी साधना है, अगर कोई हमें कष्ट दे रहा है तो यह हमारा कोई कर्म है....

जिसे पावन कर रहे हैं भगवान. इसलिए मस्त रहना और नाम जप करते रहना चाहिए और समझना चाहिए कि आप भगवान की सुरक्षा में हो... 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं अगर आप नाम जप करते हैं तो कोई भी आपका बाल भी नहीं बाका कर सकता है. इसलिए नाम जप कीजिए. 

 अगर हम राम-राम बोल रहे हैं, कृष्ण-कृष्ण बोल रहे हैं, हरी-हरी बोल रहे हैं, राधा-राधा बोल रहे हैं तो हमे समझना चाहिए कि....

हमारे साथ प्रभु हैं और अगर हमारे साथ प्रभु हैं तो फिर कोई हमारा अहित कैसे कर सकता है. इसलिए हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए. 

साथ ही प्रभु का नाम जपते रहना चाहिए. इससे आपका कोई भी अहित नहीं कर सकता है..