Jun 7, 2024, 02:53 PM IST

काला जूता टांगने के बारे में क्या कहते हैं Premanand Maharaj?

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों के सभी सवालों का जबाव देते हैं और भक्तों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.

उन्होंने घर के बाहर काला जूता टांगने के बारे में भी काफी कुछ बताया है. कई लोग बुरी नजर से बचने के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही होता है?

चलिए प्रेमानंद महाराज से जानते हैं कि बुरी नजर से बचने के लिए काला जूता लटकाना सही होता है या नहीं.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, घर के बाहर काला जूता टांगना बुरी नजर से बचने जैसी समस्याओं का हल नहीं है.

अगर आप बुरी नजर को घर से दूर रखना चाहते हैं तो घर के बाहर भगवान की तस्वीर लगा सकते हैं. यह एक अच्छा उपाय है.

जूता टांगने जैसा उपाय एक बचकाना उपाय है इससे समय की बर्बादी होती है. यह उपाय किसी काम का नहीं है. इसके साथ ही महाराज कहते हैं कि टोटकों से भी नहीं डरना चाहिए.

आपके कर्म और विचार अच्छे हैं और भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा है तो नकारात्मक शक्तियां आपका कुछ नहीं कर सकेंगी.

इंसान को व्यर्थ के टोटके करने की बजाय अपने कर्म को सही करना चाहिए. ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है.