Sep 3, 2024, 04:10 PM IST

युवावस्था में कर लेते हैं 3 काम तो जीवनभर रहते हैं खुशहाल

Nitin Sharma

वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज सत्संग और प्रवचन देते हैं. वह घंटों राधे रानी का जप करते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि व्यक्ति को जीवन की युवास्था में ही ये 3 काम जरूर कर लेने चाहिए. 

महाराज जी कहते हैं कि जो भी व्यक्ति इन 3 काम को युवास्था में कर लेता है. वह जीवनभर खुशहाल रहता है. 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि मनुष्य को जवानी में ही सही लोगों से रिश्ते बनाने चाहिए. कहते है न जैसी संगत वैसी रंगत, इसलिए हमेशा अच्छी संगत में रहें.

आदमी को कम उम्र में ही पैसे जोड़ना शुरू कर देना चाहिए, यदि आप जवानी में ही पैसे जोड़ने लगते है तो बुढ़ापे में आपको किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ता.

जिसके पास विद्या होती है उसका वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित है, इसलिए मनुष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है जिसे सही उम्र तक सीख लेना चाहिए.

व्यक्ति को सबसे ज्यादा मेहनत अपनी युवास्था में करनी चाहिए. इस समय शरीर में ताकत और काम करने की क्षमता बहुत अधिक होती है.