Mar 31, 2024, 10:07 AM IST

रामलला के दर्शन के लिए आने वाले सत्तू लेकर पहुंचे अयोध्या

Smita Mugdha

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और अब गर्मी भी बढ़ रही है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामनवमी के मौके पर 3 से 5 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सबसे साथ में सत्तू लेकर आने के लिए कहा है. 

चंपत राय ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट रामलला के दर्शन के लिए व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. 

उन्होंने कहा कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन बाहर का खाना खाने से श्रद्धालुओं की तबीयत भी बिगड़ सकती है. 

रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अगर साथ में सत्तू लाएंगे, तो यह उनके लिए एनर्जी ड्रिंक की तरह होगा.

रामनवमी के मौके पर 3 से 5 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है, जिसे देखते हुए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. 

रामनवमी के अवसर पर विधि-विधान से आयोजन होगा और फिर वैशाख नवमी पर भी खास कार्यक्रम होंगे.

रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी निर्देशों के पालन का आग्रह किया गया है.