Aug 13, 2024, 07:22 AM IST

रावण के इन 7 गुणों को अपनाकर हो जाएंगे सफल 

Nitin Sharma

रावण राक्षस होने के बावजूद भी बहुत बड़ा ज्ञानी और शिवभक्त था, लेकिन उसका घमंड और खुद को सर्वश्रेष्ठ मानना मौत के मुंह में ले गया. 

यही वजह है कि रावण जब मृत्यु के समीप था. तब भगवान श्रीराम ने रावण से ज्ञान प्राप्त करने के​ लिए लक्ष्मण को उनके पास बैठाया था. 

अगर आप भी जीवन में बहुत सी समस्याएं और असफलता से परेशान हैं तो रावण के इन 7 गुणों को अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 

रावण की पढ़ाई-लिखाई में बहुत रूचि थी, रावण ने महादेव पर एक मंत्र और कई किताबें भी लिखी थी. इस आदत को अपनाने से आगे बढ़ने में मदद मिलती है.

रावण को जब तक अपने काम में सफलता नहीं हासिल होती थी. वो लगातार कोशिश करता था. इसी के बल पर उन्होंने शक्ति हासिल की.

रावण लक्ष्य प्राप्ति को लेकर बेहद गंभीर था. इसलिए उसने जीवन में जो भी लक्ष्य बनाये वह पूरे किये. 

रावण ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में लक्ष्मण से कहा था कि अच्छा काम करने में वक्त नहीं लगाना चाहिए और गलत काम नहीं करना चाहिए.

रावण के अनुसार जिंदगी में परेशानियां आती-जाती रहती है. इनमें घबराने की जगह सामना करना चाहिए. 

रावण के अनुसार मनुष्य को हमेशा जीवन में नया सीखते रहना चाहिए. आपका ज्ञान ही आपको पहचान देता है.

रावण समझ गया था कि कभी अपने शत्रु को कमतर नहीं समझना चाहिए. इसलिए रावण ने कहा है कि अपने दुश्मन को कभी अपने से छोटा न समझे.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.